हरियाणा का चौथा “लाल”
कल मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली…इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता, सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की । हरियाणा में ऎसा पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह एक सार्वजनिक समारोह के रूप में किया गया…अभी तक हरियाणा के सभी मुख्यमंत्री हरियाणा राजभवन में साधारण तरीके से अपना शपथ ग्रहण समारोह करते रहे हैं…1966 में हरियाणा के गठन के बाद ये पहला मौका था जब बीजेपी को अकेले अपने बल पर सरकार बनाने का मौका मिला था…और ये शानदार मौका शानदार तरीके से ना मनाया जाता तो बीजेपी समर्थकों के साथ नाइंसाफी होती…नए सीएम मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया…एक अनुमान के अनुसार इस आयोजन पर 16 करोड़ रुपए खर्च किए गए…
बीजेपी के वरिष्ठ नेता
इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की इसके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वैंकैया नायडू, सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, वीके सिंह ने भी उनके साथ मंच साझा किया…
मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए…जिनमें राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल पहुंची
साधु-संतों को भी बुलावा
पार्टी नेताओं के साथ-साथ विश्व-विख्यात साधु संतों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया।
हजारों वीआईपी गेस्ट
लगभग 2 हजार वीवीआईपी, 10 हजार वीआईपी सहित लगभग 1 लाख लोगों के बैठने का शपथ ग्रहण समारोह में बंदोबस्त किया गया…समारोह के दौरान शहर में ट्रैफिक सामान्य बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई। इसके अलावा समारोह स्थल के करीब सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई। सुरक्षा के मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।