बच्चे पैदा करने पर पैसा देगी शिवसेना

सियासत में शिवसेना ने एक नया शिगूफा छोड़ा है। खबर शिवसेना के यूपी विंग से जुड़ी है। जिसमें बीजेपी के सहयोगी दल शिव सेना ने उत्तर प्रदेश में 10 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले हिंदू परिवारों को 21 हजार रुपये कैश देने का ऐलान किया है इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी खबर के मुताबिक दूसरे संप्रदायों के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए शिव सेना ने यह ऐलान किया है शिव सेना के राज्य अध्यक्ष अनिल सिंह के हवाले से अखबार ने लिखा है कि जिला ईकाइयों को ऐसे परिवारों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिनके 10 से ज्यादा बच्चे हैं पार्टी की तरफ से नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में एक कार्यक्रम में इन परिवारों को सर्टिफिकेट और कैश दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट पर लिखा होगा, ‘राष्ट्र हित में हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाने के लिए पार्टी की तरफ से हिंदुओं में फैमिल प्लानिंग के विरोध में एक नवंबर से आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। इसके तहत राज्यभर के सरकारी मेडिकल हेल्थ सेंटरों पर कुछ देर के लिए ताला लगाया जाएगा। अनिल सिंह ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया – हम हिंदुओं से अपील करेंगे कि उनकी जनसंख्या बढ़ाना वक्त की जरूरत है। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो देश में नगण्य हो जाएंगे। शिव सेना ने सात साल पहले भी ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें लखनऊ में 10 से ज्यादा बच्चों वाले हिंदू परिवारों को 11-11 हजार रुपये दिए गए थे। तब करीब 120 परिवारों को यह पैसा दिया गया

Tags:

You may also like...

Delhi

Mist
Humidity: 77
Wind: 0 km/h
22 °C
19 36
24 Mar 2016
23 38
25 Mar 2016