महाराष्ट्र में बीजेपी एकला चलो की नीति पर

दिवाली गुजरने के साथ ही महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है । सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में 28 अक्टूबर यानि मंगलवार को बीजेपी की सरकार बन सकती है। शिवसेना अगर राजी होती है तो ठीक, नहीं तो बीजेपी अकेले दम पर सरकार बना सकती है। सरकार गठन का रास्ता साफ करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद सोमवार को महाराष्ट्र पहुँच रहे है। राजनाथ सोमवार को भी बीजेपी विधायक दल की बैठक करेंगे और उसी दिन विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा। जो मंगलवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शिवसेना के सरकार में शामिल नहीं होने की स्थिति में मुख्यमंत्री के साथ 5 से 6 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। बाद में मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा। बीजेपी के पास 122 विधायक है। और सरकार बनाने के लिए 23 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। कई छोटे दल और निर्दलीय सदस्यों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है..ऐसे में बीजेपी इन्हें साथ लेकर सरकार बना सकती है। फिलहाल मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडनवीस सबसे आगे चल रहे हैं…ऐसे में उनका मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। लेकिन आखिरी फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड ही करेगा।