मोदी टी पार्टी विद होम वर्क रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने आवास पर एनडीए सांसदों के लिए चाय पार्टी रखी । पार्टी के लिए तमाम सांसद पहुंचे । सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थी कि क्या इस कार्यक्रम के बहाने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का कोई फॉर्मूला निकल सकेगा। मोदी के निवास सात रेसकोर्स रोड पर राजग सांसदों के लिए आयोजित चाय पार्टी में शिवसेना के 18 लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्यों ने भाग लिया। इनकी अगुवाई मोदी सरकार में शिवसेना कोटे से कैबिनेट मंत्री अनंत गीते ने किया।
इस औपचारिक मुलाकात में एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहे। इसके अलावा सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा गया था। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री के दीवाली मिलन समारोह में सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। एनडीए के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट और मुख्य स्कीमों की जानकारी बतौर प्रेजेंटेशन दिया गया। जितने भी मंत्री हैं, उन्होंने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। मसलन, नितिन गडकरी और अरुण जेटली ने भी अपने मंत्रालय की रिपोर्ट सामने रखी।

Tags:

About DN News Network

You may also like...

Delhi

Mist
Humidity: 77
Wind: 0 km/h
22 °C
19 36
24 Mar 2016
23 38
25 Mar 2016