आतंक के सौदागर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की तलाश जारी

आतंक के सौदागर… मौत बांटने की फिराक में जुटा रहने वाले दाऊद को भी डर लगता है… भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम ने पकड़े जाने के डर से अपना ठिकाना बदल दिया है… सूत्रों के मुताबिक खबर है कि आईएसआई ने दाऊद को पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में शिफ्ट कर दिया है… पहले दाऊद के कराची में छिपे होने की खबर थी… लेकिन भारत और अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के लगातार चल रहे साझा प्रयासों की वजह से उसे अपना ठिकाना बदलने पर मजबूर होना पड़ा है…दाऊद और उसको शह देने वाले पाकिस्तानी हुक्मरानों को डर है कि भारत और अमेरिका संयुक्त अभियान चलाकर उसे कभी भी पकड़ सकते हैं… लिहाजा डॉन का ठिकाना बदल दिया गया है…
भारत में दाऊद मोस्ट वांटेड है तो अमेरिका ने भी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद को ग्लोबल आतंकियों की सूची में डाला है… मुंबई में 1993 बम ब्लास्ट और 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के पीछे दाऊद का हाथ होने का आरोप है… दाऊद पर अल कायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे बडे आतंकी संगठनों की मदद का भी आरोप है…
Tags: dawood ibrahimdon dawood ibrahimterrorismTerroristunderworldunderworld don