आतंक के सौदागर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की तलाश जारी

आतंक के सौदागर… मौत बांटने की फिराक में जुटा रहने वाले दाऊद को भी डर लगता है… भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम ने पकड़े जाने के डर से अपना ठिकाना बदल दिया है… सूत्रों के मुताबिक खबर है कि आईएसआई ने दाऊद  को पाकिस्तान-अफगानिस्तान के  सीमावर्ती इलाके में शिफ्ट कर दिया है… पहले दाऊद के कराची में छिपे होने की खबर थी… लेकिन भारत और अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के लगातार चल रहे साझा प्रयासों की वजह से उसे अपना ठिकाना बदलने पर मजबूर होना पड़ा है…दाऊद और उसको शह देने वाले पाकिस्तानी हुक्मरानों को डर है कि भारत और अमेरिका संयुक्त अभियान चलाकर उसे कभी भी पकड़ सकते हैं… लिहाजा डॉन का ठिकाना बदल दिया गया है…

भारत में दाऊद मोस्ट वांटेड है तो अमेरिका ने भी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद को ग्लोबल आतंकियों की सूची में डाला है… मुंबई में 1993 बम ब्लास्ट और 2008  में मुंबई में हुए आतंकी हमले के पीछे दाऊद का हाथ होने का आरोप है… दाऊद पर अल कायदा और लश्कर-ए-तैयबा जैसे बडे आतंकी संगठनों की मदद का भी आरोप है…

दरअसल दाऊद के मुद्दे पर सहयोग आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी में दोनों देशों का पहला टेस्ट भी होगा… अमेरिकी डी-कंपनी की फंडिंग के सारे रास्ते बंद करने में अहम भूमिका निभा रहा है… लेकिन बड़ा सवाल अभी भी बरकरार है… कि क्या भागने पर मजबूर दाऊद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ेगा… और हां… तो फिर पूरे मुल्क का इंतजार कब खत्म होगा.

Tags:

About DN News Network

You may also like...

Delhi

Mist
Humidity: 77
Wind: 0 km/h
22 °C
19 36
24 Mar 2016
23 38
25 Mar 2016