काले धन मामले में नाम का खुलासा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

काला धन मामले में तीन लोगों का नाम सामने आ गया… लेकिन इसके बाद जो खुलासों का दौर शुरू हुआ… उससे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ही… मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है… खबरों के मुताबिक टिम्बलो प्राइवेट लिमिटेड ने 2004-05 से 2011-12 तक बीजेपी को 9 और कांग्रेस को 3 बार चंदा दिया था… सोमवार को ही केंद्र सरकार ने काला धन मामले में कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राधा टिम्बलो के नाम का खुलासा किया है… टिम्बलो ने सात सालों में बीजेपी को 9 किश्तों में 1.18 करोड़ और कांग्रेस को 3 किश्तों में 65 लाख रुपये दान किए हैं… अब दोनों ही दलों को इस मुद्दे पर सफाई देते नहीं बन रही… आने वाले दिनों में ये मुद्दा जरूर गरमाएगा… और विरोधी… इसके बहाने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही कठघऱे में खड़ा करेंगी

Tags:

You may also like...

Delhi

Mist
Humidity: 77
Wind: 0 km/h
22 °C
19 36
24 Mar 2016
23 38
25 Mar 2016