महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज
एक तरफ बीजेपी अपनी नई सरकार बनाने की तैयारी कर रही। है मगर इस बीच शिवसेना के विधायक अपने रुख को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, ये बैठक मुंबई में शाम 6 बजे होगी। सामना मे उद्धव ठाकरे के छपे लेख के बाद बीजेपी गठबंधन को लेकर फ्रंटफुट पर आ गई थी..। लिहाजा शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर साफ किया है कि शिवसेना ने बीजेपी को सपोर्ट करने का अभी एलान नहीं किया है..। हालांकि राउत का ये भी कहना था कि दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते पुराने हैं..और अगर बीजेपी की सरकार बन भी जाती है..तो भी दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी रहेगी..। दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो बीजेपी चाहती है कि किसी समझौते से पहले उद्धव ठाकरे..मोदी और अमित शाह पर प्रचार के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगें..। अब माना ये जा रहा है कि आज की इस बैठक में उद्धव अपने सिपहसालारों से मशवरा करने के बाद ये साफ करेंगे कि सरकार में शामिल होने को लेकर उनका रुख क्या होगा।
About DN News Network
- Previous देवेन्द्र फड़नवीस की ताजपोशी बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
- Next सुप्रीम कोर्ट के सख्ती पर सरकार ने सौपी स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों की लिस्ट