पर्दाफ़ाश – दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में लचर प्रशासनिक व्यवस्था
पर्दाफ़ाश
दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में लचर प्रशासनिक व्यवस्था
दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल यानि Common Wealth Games 2010 में हुआ। राष्ट्रमंडल खेलों के वक्त दिल्ली के लगभग सभी सड़कों पर एक लेन CWG Lanes के नाम से अलग कर दी गई थी ताकि राष्ट्रमंडल खेल में कार्यरत अधिकारियों के गाड़ियों की आवाजाही बिना किसी रोक-टोक कर सकें और अपने निर्धारित गन्तव्य स्थान पर बिना किसी गतिरोध के पहुँच सके। उस समय ऐसी लेन बनाई गई बात समझ आती है। परन्तु अब जब इन राष्ट्रमंडल खेलों को समाप्त हुए 10 वर्ष से भी अधिक बीत चुका है पर दिल्ली नगर निगम हो चाहे पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेन्ट, किसी ने भी ना तो इसकी सुध ली ना ही किसी ने इन लेनों पर लिखे CWG LANE को मिटाने का काम किया। आज भी दिल्ली में CWG LANE बने हुए हैं। कितने ही लोग इस लेन से आज भी बच कर निकलते हैं, ट्रॉफिक में अफरातफरी होती है और ऐक्सीडेन्ट का भी खतरा बना रहता हैं।
सवाल ये है कि क्या 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल यानि Common Wealth Games 2010 के समापन के तुरन्त बाद इन तथाकथित लेनों को बन्द नहीं कर देना चाहिए था?
सवाल ये भी है कि क्या दिल्ली नगर निगम और PWD यानि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेन्ट पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से समय पर अपना काम कर रही है?
क्या इन विभागों में प्रशासनिक लचर व्यवस्था है या नहीं, ये देखना और परखना सरकार में उच्च पदों पर आसीन वरिष्ठ अधिकारियों के ज़िम्मे है पर लगता है उन्होंने भी अनदेखी कर दी। क्या उनकी गाड़ियां इन सड़कों पर नहीं चलती हैं?
बड़ा सवाल ये भी है कि कहीं इन वरिष्ठअधिकारियों ने इसे भी देखकर अनदेखा तो नहीं कर दिया?
We look forward to your reply, valuable comment & suggestion. This will not only motivate us but will encourage the entire team to come up with more ground realities before you.
आपका उत्तर, आपके कमेंट व सुझाव न सिर्फ हमें प्रेरित करते हैं बल्कि हममें इतना साहस भर देते हैं कि हम आपक तक और भी सच्ची ज़मीमी हकीक़त पहुंचा सकें। ____________________________________________________________________________
Follow us on
facebook: @thednnews
twitter: @thednnews
instagram: @thednnews
Follow our Editor-in-Chief DN Srivastava on
facebook: @dnsrivastavaofficial
twitter: @dn_srivastava
instagram: @dn_srivastava
About DN News Network
- Previous NATIONAL SEMINAR 2019 – VISHAKHAPATNAM “VISIONARY WOMEN” – DANCE PERFORMANCE BY SWATI A BLIND COLLEGE STUDENT
- Next माँ महिषासुर मर्दिनी को कैसे मनाएं